हरिद्वार, जून 18 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को हरित योग के तहत मोती घाट पर पौधरोपण किया गया। कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि सभी को योग दिवस पर एक पेड़ मां के नाम लगाना चाहिए। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि पौधरोपण प्रकृति के समीप जाने का उपाय है। यह प्राकृतिक परिवेश में मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का सरल साधन है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. ऊधम सिंह ने बताया कि हरित योग कार्यक्रम के तहत पौधरोपण, स्वच्छ तथाअविरल गंगा के माध्यम से योग को सामान्य जनजीवन में अधिक जागरूक और प्रचारित प्रसारित किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...