लखीमपुरखीरी, जून 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। युवराज दत्त महाविद्यालय में 21 जून को 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एनसीसी, एनएसएस और रोवर्स-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के संदेश के सीधा प्रसारण से हुई। योग प्रशिक्षक डॉ. अमित सिंह ने एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम पर सूर्य नमस्कार के 12 चरणों का अभ्यास व मंत्रों का सामूहिक वाचन कराया। प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने सभी को योग शपथ दिलाई और योग को जीवन का श्रेष्ठ साधन बताया। इस अवसर पर कर्नल चित्रसेन, प्रो. सुभाष चंद्रा, प्रो. नीलम त्रिवेदी, प्रो. विशाल द्विवेदी समेत सभी शिक्षक, कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उधर सनातन बालिका इंटर कॉलेज में आईएनओ द्वारा कराए जा रहे निशुल्क योग शिविर में आज दी...