मऊ, जून 15 -- मऊ। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आयुष विभाग उपेंद्र कुमार राय ने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'योगा फार वन अर्थ, वन हेल्थ विषय पर निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, योग चित्रकला प्रतियोगिता, योगासन प्रतियोगिता का आयोजन सुबह दस बजे से 5 बजे तक आयुष विभाग द्वारा कराया जाएगा। जिसमें विजेता को मुख्यमंत्री के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें पंजीकरण करने के लिए वेबसाइट https://iyd2025.com पर प्रतिभागी अपना पंजीकरण कर के विडिओ, पीडीएफ अपलोड करना है। इस प्रतिभाग अपराह्न 5 बजे तक ही किया जा सकता है। जो पूर्णत: आनलाइन है। इससे जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उपेंद्र कुमार राय , जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आयुष विभाग के मोबाइल नम्बर 8738876782 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...