बांका, जून 22 -- बांका। वरीय संवाददाता शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर खेल भवन में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने की। मौके पर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दोहरा था कि एक ओर जहाँ योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था, वहीं दूसरी ओर आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर लोगों में मतदाता जागरूकता फैलाना भी इसका प्रमुख उद्देश्य रहा। इस अवसर पर "जीवन के लिए योग कीजिए, लोकतंत्र के लिए वोट कीजिए" जैसे प्रेरणादायक स्लोगन के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को स्वस्थ शरीर और लोकतंत्र में भागीदारी के महत्व से अवगत कराया गया। ...