रिषिकेष, जून 21 -- एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। योग दिवस पर नवीन, अत्याधुनिक एवं सुविधायुक्त जिम का उद्घाटन किया गया। शनिवार को जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ वाहिनी में एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी द्वारा नवीन, अत्याधुनिक एवं सुविधायुक्त जिम का विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि यह पहल एसडीआरएफ कार्मिकों की शारीरिक सुदृढ़ता, मानसिक संतुलन और सर्वांगीण स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। जिम अत्याधुनिक तकनीक से युक्त फिटनेस उपकरणों से लैस है, जो एसडीआरएफ जवानों की दैनिक ट्रेनिंग को एक वैज्ञानिक एवं संरचित दिशा प्रदान करेगा। फिटनेस के विविध पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यहां कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, स्ट्रेचिंग और कोर एक्सरसाइज़ के लिए अलग-अलग जोन विकसित किए गए हैं...