गोरखपुर, जून 20 -- भटहट। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. रामा चंद्र रेड्डी ने बताया कि एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. सुबोध कुमार शुक्ला आएंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथि नेपाल के डॉ. टसेरिंग धोरजे लामा एवं चीन के डॉ. जिया मिंगयांग रहेंगे। आयुष विवि के कुलपति ने बताया कि कार्यशाला ओपीडी कॉम्प्लेक्स भवन में सुबह दस बजे शुरू होकर तीन बजे तक चलेगी। कार्यशाला में आमंत्रित करने के लिए सौ कार्ड छपवा लिए गए हैं। कार्यशाला में योग के साथ ही आयुर्वेद विषय पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...