मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून की सुबह 5.30 बजे से शहर के आरडीएस कॉलेज परिसर में हिन्दुस्तान योगाथॉन का आयोजन किया जाएगा। इसका स्लोगन है स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं, योग करें, इसे अपनी आदत बनाएं। इसमें योग के कई आसनों का अभ्यास कराया जाएगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के चार योग प्रशिक्षक इसमें योगाभ्यास कराएंगे। योगाथॉन में भाग लेने के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। इसके लिए मोबाइल नंबर 9576105444 व 8210035763 पर संपर्क किया जा सकता है। स्मार्ट इंडिया इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक हैं। यह कार्यक्रम पावर्ड बाई आरडीएस कॉलेज है। पार्टनर के रूप में नेहा इंटरप्राइजेज, यूए एसोसिएट, एडमिशन काउंसिल, सेनको, क्योर पैथ, प्रभात कार्डियो हॉस्पिटल व गोल्डेन ...