हाजीपुर, जून 22 -- लालगंज। संवाद सूत्र अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर शाहदुल्लहपुर लालगंज में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुजफ्फरपुर विभाग के शारीरिक प्रमुख राजेशजी, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य अखिलेश कुमार 'कन्हैया'और प्रधानाचार्य बब्लू कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। पुष्पांजली एवं वंदना के पश्चात कार्यकम का शुभारंभ किया गया। शारीरिक विभाग प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग शरीर, मन एवं आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करता है। कार्यकम में अभिभावक, आचार्य के साथ विद्यालय के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। लालगंज-01-सरस्वती शिशु मंदिर शहदुल्लहपुर में योगाभ्यास करते छात्र-छात्राएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...