गढ़वा, जून 12 -- फोटो प्रताप एक: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते डीसी दिनेश कुमार यादव गढ़वा, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिले स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारियों और समन्वय कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योग दिवस के आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। यह तन, मन और आत्मा को संतुलित रखता है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। यह जनमानस के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संबंधित पदाधिकारी की ओर से जिले...