पलामू, जून 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) के मैदान में प्रात: आठ बजे से 21 प्रखंड के चयनित दो-दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर अपने-अपने संकुल स्तर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को कार्यक्रम करने के निमित अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को योग का अभ्यास करायेंगे। जिला स्तर पर चयनित 42 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए ब्राह्मण हाई स्कूल के शिक्षक माधव पांडेय और सदगुरु हरिप्रताप उच्च विद्यालय चैनपुर के अविनाश कुमार को चयनित किया गया है। उन्ह...