बस्ती, मई 5 -- बस्ती। आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित योग अभ्यास श्रृंखला के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व पचास दिनों की विशेष श्रृंखला आयोजित हो रही है। इसके तहत प्रत्येक रविवार को विशिष्ट योगाचार्यों का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से योग प्रशिक्षण शुरू हुआ। पूर्वी जोन अध्यक्ष डॉ. नवीन सिंह ने बताया कि इस वर्ष पूरे जिले में पतंजलि, भारत स्वाभिमान एवं अन्य योग संस्थाओं के सहयोग से योग दिवस को ऐतिहासिक रूप देने का संकल्प लिया गया है। योगाचार्या डॉ. संगीता यादव ने योग प्रशिक्षण दिया गया। हरिदत्त मिश्रा, नताशा शर्मा, दीप्ति, किरण सिंह, मोनिका शर्मा, राम मोहन पाल, सन्नो दुबे, सीमा चतुर्वेदी आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...