महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों संग बैठक की। इसकी रणनीति बनाते हुए कहा कि वृहद स्तर पर आयोजन होगा। उन्होंने युवाओं को योगाभ्यास से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने सबसे पहले जिला होमियोपैथिक अधिकारी डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी से की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। विभागों से समन्वय कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह को वृहद स्तर पर मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने योग सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन की कार्ययोजना तैयार कर, उसके अनुरूप योगाभ्यास करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलास्तर पर योग से सम्बन्धित स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक करते हुए उनके योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योगाभ्यास कार्यक्रम के आयो...