कोडरमा, जून 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। पतंजलि योग समिति, हरिद्वार के तत्वावधान में युवा भारत पतंजलि परिवार के द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व पांच दिवसीय नि:शुल्क प्रोटोकॉल के अभ्यास सत्र का उदघाटन किया गया। शिविर का आयोजन योगाचार्य सुषमा सुमन के अगुवाई में कोडरमा प्रखंड ब्लॉक तालाब पार्क के पास किया गया है। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ. बीएनपी बर्णवाल, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण सिंह और पूर्ण कालिक योगाचार्य सुषमा सुमन, पतंजलि परिवार के संरक्षक वीरेंद्र मोदी, झारखंड प्रांत युवा भारत राज्य कार्यकारिणी स्वदेशी प्रचारक प्रदीप कुमार सुमन, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर का शुरुआत प्रोटोकॉल का संगठन मंत्र का उच्चारण करते हुए सुषमा सुमन ने शुरुआत की। मुख्य अतिथि डॉ. जेपीएन बरनवाल ने कहा कि ...