लोहरदगा, जून 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। पतंजलि के योग शिक्षक लोहरदगा जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में योग दिवस पर योगाभ्यास कराएंगे। योग महोत्सव के रूप में योग दिवस मनाने की तैयारी की गई है। पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी प्रवीण भारती के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थलों स्थान शिक्षण संस्थाओं, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में प्रातः योग महोत्सव होगा। भारत सरकार आयुष मंत्रालय के नेतृत्व में जारी प्रोटोकॉल के तहत आसन प्राणायाम सामूहिक रूप से योग की महत्ता को बताते हुए योग दिवस मनेगा। योग महोत्सव में पतंजलि के राज्य कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर सिंह, दिनेश प्रजापति, वासुदेव महतो, आशीष आर्य, अभय भारती, अंकित अग्रवाल, प्रियंका साहू, विजय सोनी, विजय साहू, निर्भय भारती शिवराज विजय महतो, अर्जुन आर्य, सुमित उरांव, मानसी भारती योगाभ्यास कराए...