टिहरी, जून 11 -- डीएम नितिका खंडेलवाल के निर्देशन में जिला विकास अधिकारी टिहरी मोहम्मद असलम ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जनपद मुख्यालय में प्रताप इंटर कॉलेज (पीआईसी) मैदान बौराड़ी में सुबह साढ़े 6 बजे से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से योग दिवस को लेकर तैयारियों की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला विकास अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मेटिंग, एलईडी स्क्रीन, साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था के लिए ईई लोनिवि तथा जलपान व्यवस्था के लिए डीएसओ को इस्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा। आयुर्वेद विभाग को बारिश के चलते योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए दू...