गाज़ियाबाद, मई 14 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर एक स्थित चंद्रशेखर पार्क की हालत खस्ता है। इससे 22 जून को आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं। ट्रांस हिंडन आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने नगर निगम से पार्क की स्थिति सुधारने की अपील की है। पार्क में जगह-जगह गड्ढे हैं और अधिकांश घास सूख चुकी हैं। इससे प्रतिदिन अभ्यास कर रहे योग साधकों को असुविधा हो रही है। फेडरेशन की सचिव ऋचा त्यागी ने बताया कि विश्व योग दिवस जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नागरिकों को नगर निगम से अपील की है। नगर निगम से दो सप्ताह पूर्व ईमेल के माध्यम से अनुरोध किया था कि ट्रैक्टर द्वारा जमीन समतल की जाए और नई घास लगवाई जाए। योग दिवस से पहले पार्क की स्थिति में सुधार नहीं होता तो प्रदर्शन किया जाएगा। नगर निगम के उद्यान प्रभारी डॉ....