पीलीभीत, जून 21 -- महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संबद्ध महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने के कारण इस तिथि को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। स्थगित परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम पृथक से घोषित किया जाएगा। उपाधि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में 21 जून को तीन से पांच बजे में बीए सिक्स सेमेस्टर में हिंदी साहित्य, एमए द्वितीय सेमेस्टर अंग्रेजी, एमकाम चतुर्थ सेमेस्टर कामर्स, एमए सेकेंड सेमेस्टर होम साइंस, एमएससी होमसाइंस चतुर्थ सेमेस्टर फूड के पेपर हैं। इसी तरह 11 बजे से दो बजे में बीए एलएलबी इंटीग्रेटेड दशम सेमेस्टर, एलएलबी छठा सेमेस्टर की परीक्षाएं होगी। इस बार...