पीलीभीत, जून 21 -- एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर जिले में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाए जाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बड़ा आयोजन गांधी स्टेडियम ग्राउंड पर खुले मैदान में किया जाएगा। चिरौंजीलाला वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर में भी आयोजन होगा। बारिश की स्थितियां बनने पर वैकल्पिक तौर पर यहां अधिकारी व अन्य लोग पहुंच कर योग करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रभारीमंत्री बल्देव सिंह औलख के अलावा मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आरके श्रीवास, एडीएम ऋतु पूनिया, आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य प्रो.एसएस बेदार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.भारत ज्योति की मौजूदगी में करीब तीन हजार साधक योग करेंगे। गांधी स्टेडियम में मुख्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। किस...