रांची, जून 17 -- खूंटी, प्रतिनिधि। 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। साथ ही आयोजन से संबंधित सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान निर्णय लिया गया कि योग दिवस का आयोजन प्रातः 6 बजे से स्थानीय बिरसा कॉलेज परिसर स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा। इस अवसर पर आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर सभी को आमंत्रित करने, प्रचार-प्रसार को प्रभावी ढंग से संचालित करने एवं स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मौके पर योगा मैट की उपलब्धता, प्रशिक्षित योगा ट्रेनर की व्यवस्था, पेयजल, रिफ्रेशमेंट, स्वास्थ्य सुविधा, एवं अन्य जरूरी संसाधनों क...