हाथरस, जून 19 -- हाथरस। "21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि जिला प्रभारी ॠषिकुमार के नेतृत्व में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि रामबाग इंटर कॉलेज में सुबह 6 बजे से साढ़े सात बजे तक आयोजित होना है। बैठक में व्यवस्था की समीक्षा की गई। उसके बाद तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण राजकुमार गुप्ता द्वारा दिया गया। योग प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में गार्गी अग्रवाल, करिश्मा, यश बाला शर्मा, पदम सिंह वर्मा, नरेश कुमार वर्मा, लालाराम, नरेंद्र बंसल, सुनील वर्मा, भूपेंद्र सिंह व अनिल कूलवाल रहे। सीएचसी पर कराया योग अम्यास सहपऊ। कस्बा स्थित सीएचसी पर योग दिवस से पहले योग का अम्यास कराया गया। योग के अभ्यास में डॉ प्रकाश मोहन ने बताया कि वातावरण में फैल रहे प्रदूषण को द...