लखनऊ, जून 11 -- 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। आयुष मंत्रालय की ओर से जारी योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार और अन्य योग के आसनों को सुबह सात से आठ बजे के बीच किया जाएगा। इसके बाद कुलाधिपति के ऑडियो या वीडियो माध्यम से जारी संदेश को प्रसारित किया जाएगा। यह जानकारी कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने दी। वह बुधवार को प्रशासनिक भवन के मंथन कक्ष में योग दिवस की तैयारियों के संदर्भ में एक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। कुलपति प्रो. आलोक राय ने बताया कि इस वर्ष योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ थीम पर योग दिवस मनाया जाएगा। शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्रों की सहभागिता अनिवार्य रूप से रहेगी। एलयू से संबद्ध लखनऊ, सीताप...