मैनपुरी, अप्रैल 13 -- श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी पंडाल में रविवार की सुबह पतंजलि योग समिति की ओर से योगाभ्यास कराया गया। योगाचार्य विपिन आर्य ने योग क्रियाएं कराते हुए कहा कि योग जीवन का मूल है। यदि हम इसमें करते हैं भूल तो जीवन धूल में मिल जाएगा। आज युवा पीढ़ी उन्माद की तरफ बढ़ती जा रही है। योगाचार्य ने कहा कि पूर्वजों के ज्ञान पर स्वाभिमान और अभिमान नहीं है, यदि पूर्वजों के ज्ञान पर अभिमान करते हैं तो देश महान बनेगा। दूसरी तरफ शिक्षा नीति में परिवर्तन बहुत आवश्यक है। इस कार्य को स्वामी रामदेव ने भारतीय शिक्षा बोर्ड गठित कर किया है। जिसमें व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण संभव है। विशिष्ट अतिथि डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल के डायरेक्टर डा. अशोक यादव ने कहा कि योग कोई मजहबी अभ्यास नहीं है, यह सार्वभौमिक वैज्ञानिक ...