देहरादून, मई 1 -- माउंट लिट्रा जी स्कूल में हुई राज्य योग चैंपियनशिप में 18 पदक जीतने वाले दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। 27 अप्रैल को हुई इस प्रतियोगिता में राज्य के 24 प्रतिष्ठित विद्यालयों से आए लगभग 600 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें डीपीएस की टीम 18 पदक अर्जित कर प्रथम उप विजेता का खिताब जीता। जिनमें 11 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। योग शिक्षिका नूपुर भुई के कुशल मार्गदर्शन ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य बीके सिंह विजयी छात्रों एवं शिक्षिका को बधाई दी।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...