बगहा, मई 1 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । ।महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में बुधवार को पिछले दिनों हुए अंतर महाविद्यालय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित किया गया। ट्रेडिशनल गर्ल्स इवेंट में वंदना कुमारी प्रथम, स्तुति कुमारी तथा डिंपल कुमारी द्वितीय सिंपल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। आर्टिस्टिक सिंगल गर्ल्स इवेंट में अनुष्का कुमारी प्रथम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बगहा की रिशु कुमारी द्वितीय तथा मुस्कान कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। वही लड़कों के इवेंट में ट्रेडिशनल बॉयज इवेंट में रितेश कुमार प्रथम, दिवाकर कुमार द्वितीय और रिशु कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आर्टिस्टिक सिंगल बॉयज इवेंट में रितेश कुमार प्रथम, तथा रितेश कुमार को द्वितीय एवं अखिलेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो से पुरस्क...