नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- अच्छी ओरल हेल्थ केवल सेहत से ही नहीं जुड़ी है बल्कि इसका सीधा असर आपकी पर्सनैलिटी पर भी पड़ता है। जैसे मुंह से आने वाली बदबू, जिसकी वजह से काफी सारे लोगों को शर्मिंदा होना पड़ जाता है। रोजाना माउथवॉश करने के बाद भी अगर मुंह की बदबू पीछा नहीं छोड़ रही है तो योग गुरु हंसा जी के बताए इन नेचुरल घरेलू उपाय को आजमाएं। जिसकी मदद से पर्मानेंट तरीके से मुंह की बदबू से पीछा छुड़ाया जा सकता है।मुंह की बदबू के कारण मुंह में बदबू आने के कारण केवल मुंह की गंदगी नहीं होती बल्कि ये शरीर के अंदर हो रहे इंबैलेंस का नतीजा होती है। खराब डाइजेशन और खराब डेली हैबिट की वजह से मुंह में बदबू आती है। जिससे निपटने के लिए योग गुरू हंसा ने कुछ नेचुरल घरेलू उपाय बताए हैं।त्रिफला वाटर का कुल्ला त्रिफला का इस्तेमाल डाइजेशन को सुधारने के लिए किया ज...