कोडरमा, मई 4 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । योग क्रांति सेवा ट्रस्ट के अगुवाई में नि:शुल्क 30 दिन ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम योग क्रांति सेवा ट्रस्ट के संस्थापक योगाचार्या सुषमा सुमन के मार्गदर्शन में होगी। सुषमा सुमन ने बताया कि बेटियों और बहनों के लिए आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो अपने परिवार व अपने आप में और पड़ोसी का भी मदद मिलेगा, इसके लिए कड़ी मेहनत करके यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोडरमा जिला में एक हजार मातृशक्ति को नि:शुल्क ड्राइविंग बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र चित्रगुप्त नगर गंजी फील्ड में होगी। उन्होंने बताया कि अभी तक सैकड़ों महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं और यह कार्यक्रम 6 मई से सुबह 5 से 8 बजे तक चलेगी और यह लगातार 30 दिन तक चलेगी। इसमें दो...