रांची, जून 21 -- रांची। रेल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। हटिया रेलवे कॉलोनी स्थित रेल क्लब हटिया, सामुदायिक भवन हटिया, मुरी, बानो, लोहरदगा आदि स्थानों पर योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास में भाग लिया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक बिंद्रा ने कहा कि योग को हमें अपनी नियमित दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए। योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने में मदद करता है। अन्य रेलवे मंडलों में भी योग दिवस के अवसर पर इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस संबोधन का सीधा प्रसा...