हापुड़, जून 17 -- केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मनीष शर्मा के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान योग के लिए जागरूक करने के लिए नगर में रैली भी निकाली गई। राष्ट्रीय खिलाड़ी आकृति त्यागी ने कहा कि पुराने जमाने में लड़कियों को बहुत बोझ समझा जाता था। लेकिन आज बेटियों ने यह दिखा दिया है कि बेटी कुछ भी कर सकती है। प्रधानाचार्या डॉक्टर निशा गर्ग ने कहा कि हम सभी को जीवन में नियमित रूप से योग करना चाहिए। क्योंकि योग से सारी बीमारियां दूर हो जाती है। हम रोज नियमित रूप से योग करते है, तो हमारा शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है। इस मौके पर आशा गुप्ता, जयवीर, तेजस्वनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...