बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग की ओर से योग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। जिले में कुल 116 योग प्रशिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें से 89 योग प्रशिक्षकों की पदस्थापन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे। वहीं शेष 27 प्रशिक्षकों को पैनल में रखा जाएगा। उनकी नियुक्ति बाद में की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर एक योग प्रशिक्षक तैनात किया जाएगा। चयनित योग प्रशिक्षक इन केंद्रों पर जाकर प्रति सप्ताह तीन दिन योग सत्र का संचालन करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भविष्य में जब जिले के 140 हेल्थ सब सेंटर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित होंगे, तब शेष योग प्रशिक्षकों की भी...