मुंगेर, मई 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नगर के मारवाड़ी टोला में महिला पतंजलि योग समिति बिहार दक्षिणी की ओर से राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार दक्षिणी की राज्य प्रभारी उषा किरण, मीडिया प्रभारी पूनम दीदी, संवाद प्रभारी अर्चना दीदी, मुंगेर जिला प्रभारी स्मिता देवी, हवेली खड़गपुर अनुमंडल प्रभारी सुनीता कुमारी ने किया। राज्य स्तरीय योग शिक्षक नीलू कुमारी ने करो योग, रहो निरोग के संदेश के साथ योग कक्षा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हर किसी को नियमित रूप से योग को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग गुरु स्वामी रामदेव ने घर-घर में योग को स्थापित करने का संकल्प लिया है। उनके द्वारा योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मानव को दवा मुक्त, रोग मुक्त जीवन शैली का अनुभव कराता ह...