बागपत, जून 16 -- आर्य समाज बड़ौत द्वारा आयोजित यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य समरभानु और यजमान राजेंद्र आर्य रहे। वहीं आर्य समाज पट्टी चौधरान द्वारा आयोजित यज्ञ के ब्रह्मा हरवीर सिंह और यजमान वेदव्रत शास्त्री रहे। आर्य समाज बड़ौत में उपस्थित आर्य जनों को संबोधित करते हुए आचार्य समरभानु ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता जाएगा। योग की उपयोगिता को देखते हुए देश के अधिकांश हिस्सों में 15 जून से 21 जून तक एक सप्ताह का योग दिवस समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम सभी स्त्री-पुरुषों के लिए प्रेरणास्रोत है। इसका वास्तविक लाभ तभी मिल सकता है, जब हम प्रतिदिन अपने घर या योग केंद्रों पर नियमित रूप से योग क्रियाओं में भाग लें। इस दौरान डॉ. हरपाल सिंह, डॉ. ओमवीर सिंह आर्य, हरवीर सिंह, डॉ. हरप...