पौड़ी, जून 20 -- जहां एक ओर बढ़ती उम्र में लोग शारीरिक परेशानियों से जूझते नजर आते हैं, वहीं पौड़ी जिले के 81 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक रणबीर सिंह रावत योग के जरिए शारीरिक कौशल में युवाओं को भी मात दे रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है, बल्कि वर्षों से लोगों को योग सिखाकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में भी अपना योगदान दे रहे हैं। रणबीर सिंह की उम्र भले ही 81 की हो, लेकिन जज्बा किसी युवा से कम नहीं। पौड़ी जनपद के एकेश्वर ब्लाक के श्रीकोटखाल गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रणबीर सिंह रावत अपने अनुशासित जीवन और योग के प्रति समर्पण से ना केवल स्वयं को स्वस्थ रखे हुए हैं, बल्कि समाज को भी स्वस्थ जीवन की प्रेरणा दे रहे हैं। रणबीर सिंह रावत बताते हैं कि योग सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। वह कहते हैं घर हो...