शामली, जून 12 -- बुधवार को शहर के नगर पालिका परिसर में दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट शामली के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व एक दिवसीय योग शिविर प्रातः 5 बजे से साढे 6 बजे तक लगाया गया। योग प्रशिक्षक राजकुमार व संस्थान के जितेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रोटोकॉल जिसमें स्कंद चालान, ग्रीवा चालान, वृक्ष आसान, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, शशांक आसन, मर्कटासन, सेतुबंध आसान के साथ-साथ प्राणायाम और ध्यान की भी साधना कराई गई। संस्थान अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि योग को ईश्वरीय सेवा मानकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। 15 जून से 20 जून तक अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह संयुक्त रूप से नगर पालिका शामली व दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट द्वारा नगर पालिका प्रांगण में मनाया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में आम ...