जमशेदपुर, जून 21 -- जमशेदपुर। 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिले भर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह खासमहल में आयोजित हुआ, जिसमें उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और प्रतिभागियों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया और योग के महत्व को रेखांकित किया।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे योग प्रशिक्षकों द्वारा कराए गए सामूहिक योग क्रियाओं से हुई। जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक इस आयोजन में शामिल हुए।उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन का भी स्रोत है। यह हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत है, जिसे अपनाकर हम एक स्वस्थ और मजबू...