गढ़वा, जून 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला आयुष समिति व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में जिला स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक अमन कुमार शामिल हुए। अधिकारियों ने जिलेवासियों, पदाधिकारियों, कर्मियों, स्कूली बच्चों, समाज सेवियों, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों समेत अन्य लोगों के साथ योग किया। मौके पर डीसी ने संबोधित करते हुए कहा कि लोग योग को अपने जीवन में शामिल कर स्वस्थ रह सकते हैं। उससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के अलावा पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधि, आयुष समिति व स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधियों समेत मंच पर उपस्थित लोगों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कर किया। कार...