रामपुर, जून 22 -- राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 11वें अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. आर बी सिंह द्वारा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि पंकज कुमार गुप्ता योग को अपने जीवन का अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक की भूमिका का निर्वहन डा. पुनीश कुमार द्वारा योग की महत्ता एवं संघर्षपूर्ण जीवन में योग को अपनी जीवन शैली में शामिल करने पर बल देते हुए स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को योग, व्यायाम एवं आसन का अभ्यास कराया गया। इस दौरान डा. अश्वनी कुमार,चन्द्रशेखर, चन्दन विश्वकर्मा, धीरज कुमार, मो. फिरोज,सचिन कुमार, हाशिम रजा, धर्मेन्द्र कुमार, पूनम सैनी, मुनेश कुमार, फातिमा, नईम अख्तर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...