मुरादाबाद, जून 21 -- योग दिवस के अवसर पर शनिवार को पुलिस लाइन मैदान में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीआइजी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और रिक्रूट आरक्षियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर रहा जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं सार्वभौमिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना रहा। डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी सतपाल अंतिल ने स्वयं योगाभ्यास करते हुए पुलिसकर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों को योग को जीवनशैली में अपनाने के लिए प्रेरित किया। योगाचार्य द्वारा विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान के अभ्यास कराते हुए योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार समेत...