रामपुर, जून 22 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षिका मीनाक्षी रानी आर्या एवं सतीश चंद्र द्वारा योगा प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए योगासन ग्रीवाचालन, स्कंध संचालन, कटी संचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्ध चक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, अनुलोम विलोम, भ्रामारी शान्ति पाठ का अभ्यास कराया गया। संस्थान की उप शिक्षा निदेशक नीलम रानी टम्टा ने कहा कि योग को अपने दिनचर्या में सम्मिलित कर योग कर निरोग रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रेमचंद कुमार ,राजेश कुमार, रोहित दुबे, राजीव सिंह, आमिर जहां, लता गंगवार, श्याम रस्तोगी, पुष्पा देवी ,उजमा खानम, शावेज लतीफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...