वाराणसी, जून 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के मालवीय भवन के सामने मंगलवार को दिव्यांग पीठाधीश्वर स्वामी कृपानंद ने धरना शुरू कर दिया। बीएचयू के योग प्रमाण पत्र कोर्स में दिव्यांगों को प्रतिबंधित करने के मामले में उन्होंने सोमवार को ज्ञापन देकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा कि बीएचयू की तरफ से नोटिफिकेशन धरनारत महामंडलेश्वर और सदस्यों ने इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। स्वामी कृपानंद ने कहा कि बीएचयू के योगसाधना केंद्र की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में आंगिक दिव्यांगता का हवाला देते हुए दिव्यांगों का प्रवेश न लेने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं अस्थि बाधित दिव्यांग हैं और योग में परास्नातक डिप्लोमा धारक हैं। कहा कि मेरे दिव्यांग होने के बावजूद योग में कोई बाधा नहीं आई। यह नोटिफिकेशन समाज हित, देशहित के विरु...