देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। पतंजलि भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राम जीवन पांडे, सह राज्य प्रभारी अमित कुमार तीन दिवसीय प्रवास में देवघर पहुंचे हैं। इस दौरान राज्य प्रभारी द्वारा देवीपुर प्रखंड एवं अन्य गांव में जिला संयोजक अनुज कुमार कुमार त्यागी के नेतृत्व में कई नि:शुल्क योग कक्षा में भ्रमण किया, साथ की कुछ योग कक्षा का उद्घाटन किया। मौके पर बाघमारा राधा कृष्ण मंदिर समेत देवीपुर प्रखंड के कुचियागढ़ा आईआईटी कॉलेज परिसर में संचालित योग कक्षा में शामिल होकर राज्य प्रभारी ने योग के साथ नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प दिलाया। लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाने एवं प्रेरित करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई और करें योग रहे निरोग, गांव-गांव जाएंगे सबको योग सिखाएंगे, स्वस्थ गांव समृद्ध परिवार,भारत माता की जय आदि नारा लगाए गए। जिसमें...