मुजफ्फरपुर, अप्रैल 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी और दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र योग के वॉलंटियर बनेंगे। एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने इसका निर्देश इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के कुलपतियों और प्राचार्यों को दिया है। ये वॉलंटियर लोगों को योग का महत्व बताएंगे। एआईसीटीई 21 जून को होनेवाले योग दिवस की यह कवायद कर रहा है। एआईसीटीई का कहना है कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को योग के बारे में जानना जरूरी है, इसलिए अधिक से अधिक छात्रों को योग का वॉलंटियर बनाया जाये। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि एआईसीटीई के निर्देश के अनुसार कॉलेज में भी गतिविधि कराई जायेगी। एआईसीटीई का कहना है कि सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में योग महाकुंभ का आयोजन किया जाये। योग महाकुंभ में छात्रों को योग के बारे...