गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र आरोग्य मंदिर में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसका आयोजन प्राकृतिक चिकित्सा प्रेमी संस्थान ने किया। इसका विषय रहा एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा है कि हमारी सनातन संस्कृति योग और प्राकृतिक आहार के लिए प्रेरित करती है। देश में अनाज फल व सब्जी की कमी नहीं है। समाज का एक वर्ग मानक से ज्यादा भोजन कर रहा है। डॉ. विमल मोदी ने बताया कि प्रकृति ने जिस रूप में आहार योग्य फल-सब्जी दी है उसी रूप में उनका सेवन करें। मौसम अनुसार फल एवं सब्जियां खाने से हमारा शरीर ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अस्थमा एवं मोटापा जैसे बीमारियों से बच सकता है। संचालनकर्ता डॉ. राहुल मोदी ने कहा कि आंवला और बेल जैसे सस्ते फल के नियम...