रामगढ़, जून 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि पतंजलि योग समिति और जिला स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बाजारटांड स्थित जिला मैदान में सात दिवसीय नि:शुल्क इंटीग्रेटेड योग कक्षा का शुभारंभ किया गया। शिविर का नेतृत्व पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जिला संयोजक प्रमोद लाल कर रहे है। इस शिविर को युवा भारत के जिला प्रभारी सह योग शिक्षक ठाकुर प्रसाद योग सिखाएंगे। यह आयोजन सुबह 05-07 बजे सातों दिन होगा। मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी प्रमोद लाल ने कहा कि योग तन, मन से हमें स्वस्थ्य तो बनाता ही है, इसके आध्यात्मिक लाभ भी है। प्रत्येक दिन प्रात: बेला में किये जाने वाले योग से हम बल और बुद्धि से परिपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व योग दिवस 21 जून को आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान की ओर से...