गंगापार, मई 28 -- योग के माध्यम से हर तरह के रोगों से मुक्ति पायी जा सकती है, लेकिन लोग योग पर समय और ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, जिससे रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। मांडा क्षेत्र के उंटी गांव के कार्यालय पर बुधवार को भारतीय मानव शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा ग्रीष्मकालीन योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष और योग-एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ कमल नारायण सिंह ने प्रशिक्षण में बताया कि वर्तमान भौतिकवादी युग में रोगों का प्रकोप बढ़ रहा है। व्यस्त जीवनशैली के कारण लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। विशेषज्ञ ने चिंता जताई कि आजकल बच्चे खेलकूद छोड़कर मोबाइल में ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं, जिससे वे कई बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से ...