मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी अब योग के जरिए अपने को फिट रख सकेंगे। इससे उनका मानिसक स्वास्थ्य भी सुधरेगा और वे कार्यस्थल पर आनेवालेवाली चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना कर पाएंगे। निगम प्रशासन इसके लिए एक पुरुष और एक महिला योग प्रशिक्षक की नियुक्ति करेगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि पिछली कई बैठकों में अलग-अलग वार्डों के पार्षदों ने अधिकारियों और कर्मचारियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के उपाय सुझाए थे। इसमें योग का प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव भी शामिल था। कुछ पार्षदों ने निगम द्वारा संचालित विभिन्न पार्कों में आनेवाले लोगों के लिए भी योग प्रशिक्षण शिविर चलाने का सुझाव दिया था। उनके सुझाव को बेहतर मानते हुए निगम प्रशासन ने दो योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति का फैस...