पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पीलीभीत। राम लुभाई साहनी राजकीय महिला डिग्री महाविद्यालय में मिशन शक्ति एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी कार्यक्रम के अंतर्गत योग के महत्व पर छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में स्वास्थ्य, आत्म नियंत्रण एवं मानसिक संतुलन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. बरखा ने दीप प्रज्वलन एवं स्वागत उद्बोधन के साथ की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नियमित योगाभ्यास व्यक्ति को स्वस्थ, आत्मविश्वासी और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। योग प्रशिक्षक ने विभिन्न आसन एवं ध्यान तकनीकों का अभ्यास कराया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सचिन गिहार ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ....