मथुरा, मार्च 2 -- योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि योगासन से शरीर, प्राणायाम से मन एवं ध्यान से आत्मा की शुद्धि होती है। शरीर, मन व ध्यान की शुद्धि होती है तब आत्मा का परमात्मा से मिलन का योग होता है। हमें नियमित योग कर आत्मा से परमात्मा के मिलन को सार्थक करने का प्रयास करना चाहिए। शुक्रवार को योगगुरु बाबा रामदेव शहर के सौंख रोड पर एक प्रतिष्ठान का शुभारंभ करने आए। इस दौरान उनका कृष्ण कुमार आर्य व भानु प्रताप मलिक, सोनू आर्य ने फूल माला से भव्य स्वागत किया। यहां स्वामी रामदेव ने कहा कि योग हमें अपने जीवन का अंग बना बना लेना चाहिए। यह जिंदगी जीने का सलीका है, इसके बिना जिंदगी नीरस है। कार्यक्रम में वेद मंदिर के अधिष्ठाता आचार्य स्वदेश महाराज, हिंदू शुद्धि सभा के प्रधान स्वामी सच्चिदानंद महाराज, विधायक पूरन प्रकाश, आचार्य विपिन बिहारी, आचार...