मिर्जापुर, जून 9 -- कैलहट,हिन्दुस्तान संवाद l राजदीप महाविद्यालय में सोमवार को विरासत के विकास: योग की भूमिका विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया l अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक ई. राज बहादुर सिंह ने किया। इस परिचर्चा में योग के प्राचीन ज्ञान और आधुनिक विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन डा.चंचला देवी सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. गायत्री देवी, डॉ.संजय पांडेय, डॉ. इमरान खान, डॉ. आरसी मिश्रा समेत सभी प्रवक्तागण रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...