लखीमपुरखीरी, जून 23 -- योग दिवस पर शामिल लोगों को पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता ने सम्मानित किया। बता दें कि विश्व योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता पालिका कर्मचारियों के साथ योग में शामिल हुईं थे। इस दौरान उन्होंने योग से होने वाले लाभों की जानकारी भी मौजूद कर्मियों को दी। पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता ने योग के प्रति जागरूक लोगों को दूसरे दिन सम्मानित करने का कार्य किया। इस दौरान ज्योति मिश्रा, अंकुर सिंह, विजेंद्र कुमार सहित सभी पालिका कर्मी व बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...