शाहजहांपुर, जून 10 -- शाहजहांपुर। योग सप्ताह 15 से 21 जून तक मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनेगा। इसकी तैयारियों पर सोमवार को अपने कैंप कार्यालय पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप ने चर्चा की। डीएम ने कहा कि योग सप्ताह का मुख्य कार्यक्रम जीएफ कॉलेज मैदान में किया जाएगा। योग सप्ताह के दौरान प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास आयोजित कराया जाएगा। योग सप्ताह अंतर्गत सांस्कृतिक, शैक्षिक कार्यक्रम, रंगोली, निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, योगासन आदि आयोजित किए जाएगे। कार्यक्रमों की सफलता के लिए समन्वय स्थापित करने और समयबद्ध तरीके से तैयारियां पूर्ण करने को कहा। योग सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन को सफल बनाने को एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जनपदवासियों में योग के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य के प्रत...